सना। यमन के हूती ग्रुप ने अदन की खाड़ी और लाल सागर में अमेरिकी तेल टैंकर और अमेरिकी नौसेना के जहाजों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है ।
उधर अमेरिकी सेना ने हवाई हमलों से जवाब दिया।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्य सारेया ने कहा कि शनिवार को किए गए हमले फिलिस्तीनियों के समर्थन में और यमन के खिलाफ अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता की प्रतिक्रिया में किए गए।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया कहा कि विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में अमेरिकी तेल टैंकर टॉर्म थोर और लाल सागर में कई अमेरिकी युद्धपोतों को नौसैनिक मिसाइलों और मानवरहित हवाई वाहनों से निशाना बनाया।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि उसने शनिवार को टॉर्म थोर पर दागी गई हूती मिसाइल को रोक दिया।