मोरी के भीतरी गांव में बहुद्देश्यीय शिविर 4 अगस्त को।।
क्षेत्रीय विधायक दुग्धेश्वर लाल के अध्यक्षता में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर।।
डीएम ने अधिकारियों को अपने विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को शिविर की पूरी जानकारियों सहित उपस्थित रहने कू दिये निर्देश।।
उत्तरकाशी, 31 जुलाई। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल
की अध्यक्ष्ता में आगामी 4 अगस्त को भीतरी गांव बहुद्देश्यीय शिविर का अयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभागीय सेवाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को निर्गत करने तथा आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मोरी ब्लॉक के भीतरी गॉव के बेरीनाग मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित उक्त बहुद्देश्यीय शिविर के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को अपने विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को इस आयोजन में पूरी जानकारियों सहित भाग लेने हेतु आदेश जारी किया है।
उप जिलाधिकारी पुरोला को उक्त बहुद्देश्यीय शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है।
उक्त शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र वितरण व जमा करने, पेंशनरों के खातों को आधार से लिंक करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, स्थायी निवास आदि प्रमाणपत्र मौके पर ही जारी किए जाएंगे और चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करने की भी व्यवस्था की जाएगी। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बीपीएल प्रमाणपत्र एवं पेंशनरों के आवेदन पत्रों की औपचारिकताएं पूर्ण कराने के साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। इस मौके पर परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। बहुद्देश्यीय शिविर में कृषि व उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, लीड बैंक, जल संस्थान, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, पशु चिकित्सा, वन, मत्स्य पालन और सेवायोजन विभाग द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।