कार्यालय प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन पर एक करोड़ 9 लाख का लगाया चुना ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल की कार्यालय प्रभारी ने फर्जी फीस जमा रसीद छपाकर एक करोड़ों नौ लाख की धोखाधड़ी कर दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में अल्पाइन स्कूल की चेयरमैन जया पटेल ने पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी को अभियुक्ता श्रीमती अनुराधा पत्नी विकास रावत हाल निवासी पंवार भवन उत्तरकाशी । इस स्कूल में वर्ष 2013 से कार्यालय प्रभारी थी जो स्कूल के बच्चों के समस्त शुल्क का लेन-देन का कार्यभार करती थी। पुलिस ने
1,09,12,143/- रुपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में तहरीर दी जिस पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 316(4)/318(4)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस बनाम अनुराधा आदि पंजीकृत किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह कोतवली उत्तरकाशी ने विवेचक व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसमें स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों ,रजिस्टरों,बैंक डिटेल, खंगाले गये, वहीं स्कूल में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों के बयान ,संदिग्धों से पूछताछ व संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में तथ्य सही पाये जाने पर सामने उत्तरकाशी को मंगलवार को व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट ,म0का0 344 ना0पु0 रुचि नेगी द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी करने में पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह थाना कोतवाली उत्तरकाशी,व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट ,म0का0 344 ना0पु0 रुचि नेगी शामिल रहे हैं।