सरकार ने वाहवाही लुटने के लिए नियुक्ति पत्र बांटे दिया, पोस्टिंग करनी भूल गई।।
एक महिने के वेतन से वंचित सहायक अभियंताओं का दर्द उत्तराखंड के विधायकों से बेहतर कौन समझेगा जिन्होंने गैरसैंण में अपनी वेतन में वृद्धि करवाई।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित सिविल कनिष्ठ अभियंताओं को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी एक महिने से पोस्टिंग नहीं मिली। इससे सरकार के नियुक्ति पत्र बांटे पर ही सवाल खड़े हो रहा कि अपनी मेहनत से चयनित अभ्यर्थियों को सरकार अपनी वाहवाही लुटने के लिए नियुक्ति पत्र बांटे हैं, लेकिन महिने से तैनाती करनी भूल गये।
गौरतलब है कि उच्चतम रैंक वाले अभ्यर्थियों ने एनटीपीसी ,जल निगम, टीएचडीसी , बीआरओ, जैसी संस्थाओं को छोड़कर ग्रामीण निर्माण विभाग को अपनी प्राथमिकता दी है। आयोग के माध्यम से चयनित 201 नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल को ग्रामीण निर्माण विभाग ने बीते सितम्बर महिने में आवंटित किया गया था। विभाग ने क्रम संख्या एक से लेकर
132 तक चयनित कनिष्ठ अभियंताओं को ग्रामीण निर्माण विभाग में अपने हिसाब से तैनाती दे दी, जबकि शेष बचे 69 नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को विभाग में तैनाती नहीं दी जा रही। नियुक्ति पत्र हाथ में लेकर विभाग के कार्यालय में कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तैनाती देने को टालमटोल किया जा रहा है। अब एक महिने की वेतन से वंचित ये 69 चयनित कनिष्ठ अभियंताओं का दर्द भले उत्तराखंड के विधायकों से बेहतर कौन समझेगा जिन्होंने बीते महिनों अपनी वेतन बढ़ाने के लिए गैरसैंण जैसे पहाड़ पर चढ़ना पढ़ा तब अपनी वेतन में वृद्धि करवाई।
शनिवार को चयनित कनिष्ठ अभियंताओं ने को मुख्य अभियंता को अपनी समस्या से अवगत कराया और मामले में कार्रवाई की मांग की।
मुख्य अभियंता दिये गये पत्र में कहा गया कि राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित कई कनिष्ठ अभियंताओं ने कहा कि 20 सितंबर को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों उन्हें विभाग में नियुक्ति पत्र जारी किया था। लेकिन विभाग
की ओर से उन्हें पोस्टिंग दिलाने के लिए सही जवाब नहीं दिया जा रहा। जिससे नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता असमंजस की स्थिति में है। नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार व उच्च अधिकारियों से विभाग में जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।
उत्तरकाशी के नव नियुक्ति चयनित कनिष्ठ अभियंताओं में कु. विजयलक्ष्मी, आकाश रावत, मनीषा, हर्षिता जोशी, शीतल रावत, कु० रिंकला, गीता रमोला, विशेष चौहान, सौरभ शाह, गिरीश चन्द्र भट्ट, सुनील
आदि शामिल हैं।