सीएम धामी की दो टूक, कहा- ‘देवभूमि में नहीं चलेगा धर्मांतरण, लैंड व थूक जिहाद’
उत्तरकाशी 24 अक्टूबर की घटना की जांच के बाद होगी कार्रवाई : धामी
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को ऐसी मानसिकता वाले लोगों को जवाब देना होगा। बुधवार को उत्तरकाशी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जहां सब मिल-जुलकर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर धर्मांतरण नहीं चलेगा, अतिक्रमण नहीं चलेगा, लैंड (भूमि) जिहाद नहीं चलेगा। उत्तराखंड में कुछ लोग थूक जिहाद कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के अंदर थूक जिहाद नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तरकाशी सीमांत जनपद है मैंने विभाग वार सभी विभागों की समीक्षा बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर तक के लोगों तक पहुंच नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सड़़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उत्तरकाशी से भैरोघाटी तक सड़़क के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य को लेकर सीमा सड़़क संगठन से पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा गंगोत्री धाम व सीमांत क्षेत्रों को जोड़ने वाली इस सड़़क के चौड़ीकरण को लेकर केन्द्र सरकार के स्तर पर वार्ता कर इस काम को यथाशीघ्र प्रारंभ कराने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री हाईवे के चौड़ीकरण की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए इस मार्ग पर चौड़ीकरण और भूस्खलन उपचार के प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने की प्रगति की जानकारी लेते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो सालों के दौरान सरकार ने सड़़कों को सुरक्षित बनाने के लिए क्रैश बैरियर लगाने के लिए सर्वाधिक धनराशि दी है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग से निरीक्षण कराते हुए सड़़कों में सभी जरूरी जगहों पर क्रैश बैरियर की स्थापना सुनिश्चित की जाय।
मुख्यमंत्री ने जिले में गोविन्द वन्य जीव विहार के अंतर्गत पड़़ने वाले क्षेत्र में पीएमजीएसवाई द्वारा प्रस्तावित सड़़कों के लिए वन विभाग की अनुमति से संबंधित कार्यवाही शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद अब कतई देरी न की जाय।
मुख्यमंत्री ने बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही सरलीकरण-समाधान-संतुष्टि के सरकार के ध्येय के अनुरूप अधिकारियों को काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए तहसील दिवसों का नियमित रूप से आयोजन किया जाय और क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अधिकारी अनिवार्यतः प्रतिभाग करें।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक 5000 एकड़ भूमि को अतिक्रमण किया गया है और अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब में कहा कहा कि अवैध अतिक्रमण धारी चाहिए कोई भी हो किसी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उत्तरकाशी में वरूणावत पर्वत की तलहटी पर ( बफ़र ज़ोन) में अवैध कब्जे धारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं 24 अक्टूबर 2024 को
संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी के दौरान भटवाड़ी स्थित विश्वनाथ तिराहे पर पथराव और लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई की बात कही। मुख्यमंत्री से पत्रकार जब सवाल पूछा कि इतनी बड़ी घटना पर मजिस्ट्रेट जांच या एसआईटी का गठन क्यों नहीं किया गया इस सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम एसपी को जांच के लिए निर्देशित जा चुके है। आवश्यकता पड़ेगी तो मजिस्ट्रेट जांच भी बताई जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में विकास योजना की प्रगति की जानकारी देने के साथ ही जिले के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल,
भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत, डुंडा ब्लॉक प्रमुख डॉ शैलेंद्र कोहली, मोरी प्रमुख बचन पंवार, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाडी़ मुकेश रमोला, सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
श्रीमद्भागवत कथा में शरीक हुए सीएम धामी
उत्तरकाशी : बुधवार को उत्तरकाशी जिले के एकदिवसीय भ्रमण पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा काशी-विश्वनाथ व शक्ति मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में शरीक हुए।
मुख्यमंत्री ने नवीन भट्ट व किशोर भट्ट द्वारा अपने स्वर्ग पिता आचार्य मुरारीलाल भट्ट के वर्षी पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल है। व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य डा. शशांक शेखर जी, बद्रीनाथ धाम ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है इसी लिए कहा जाता है कि यहां चार धाम यमुनोत्री -गंगोत्री व केदारनाथ – बद्रीनाथ धाम है। इन धामों की उचित व्यवस्था उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बखुबी कर रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण , मुरारीलाल भट्ट, जगमोहन सिंह रावत,विजय बहादुर सिंह रावत, चंडी प्रसाद बेलवाल, नागेन्द्र सिंह, पवन नौटियाल, श्रीमती सुधा गुप्ता, हरीश तंगवाल, समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे।