Breaking
Wed. Nov 20th, 2024

“वैली ऑफ गंगनानी के पर्यटन स्थलों को पहचान देने को लेकर मंथन ।।

By sarutalsandesh.com Nov 11, 2024

 

टकनौर घाटी के सात गांव की बुक्की बाजार में बैठक संपन्न।।
रवि रावत

भटवाड़ी (उत्तरकाशी) :
विकास खण्ड भटवाड़ी के टकनौर क्षेत्र से लगे सात गांव ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बुग्याल पर्यटन के साथ जोड़कर स्वरोजगार पर जोर दिया।
ग्रामीणों ने बुक्की बाजार में एकत्रित होकर बैली आफ गंगनानी के प्रसिद्ध बुग्याल,
कुज्जन, तिहार ,सुनगर, भंगेली, हूर्री,बुक्की,सांलग के ग्रामीणों ने बैली आफ गंगनानी के संस्थापक सुनील रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि “बैली आफ गंगनानी के प्रसिद्ध बुग्याल, ट्रैकरुट,ताल, झरनें, गांव के पौराणिक मन्दिर, गांवों में पुरानी शैली से बने घरों को कैसे पर्यटन के साथ जोड़कर स्वरोजगार का आयाम बनाया जा सकें । बैठक में युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें और जल्द ही इसकों लेकर पर्यटन मंत्री से भेंट कर इस क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने की बात करेंगे जिससे यहां के ग्रामीणों को सरकार की पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस दौरान बुक्की गांव के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह , प्रधान कुज्जन महेश पंवार, हिकमत सिंह राणा, शुरवीर सिंह चौहान, शुशील उनियाल , मानवेन्द्र सिंह रावत,भारत सिंह , रामचंद्र सिंह पंवार,भरत सिंह चौहान, जमन सिंह पंवार , सोबन सिंह , रामसिंह चौहान,रमेश रावत,सन्दीप राणा अध्यक्ष गिडारा बुग्याल पर्यटन समिति भंगेली, प्रकाश राणा, पंकज राणा, अजय रावत, पवन राणा, कविकान्त उनियाल, सुरज, महेश राणा, मनवीर रावत, अमित पंवार, सन्तोष राणा , राजीव पंवार, राजेश रावत (अन्ना), धर्मेंद्र सिंह, अनुप सिंह राणा आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *