भाजपा ने जारी की सूची, रूठों को मनाने की बढ़ी
पार्टी की चुनौती।।
भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी सिर्फ “कमल का फूल” : सतेंद्र राणा
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए दो दिनों की के मंथन के बाद आखिरकार शुक्रवार देर रात्रि को अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी में किशोरी भट्ट ,नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ – जीत लाल, नगरपालिका बड़कोट -अतोल सिंह रावत,नगर पंचायत नौगांव में विजय कुमार ,नगर पालिका पुरोला-प्यारेलाल हिमानी पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले की बाडाहाट उत्तरकाशी से पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान और किशोर भट्ट सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। वहीं बड़कोट नगरपालिका में युवा नेता डॉ. कपिल देव रावत और पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल सिंह रावत थे। वहीं पुरोला में भी मामला बड़ा रोचक रहा ,लेकिन भाजपा संगठन में दो पूर्व पालिकाध्यक्षों बड़कोट और पुरोला पर दाव लगाया है ।
अब पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची तो जारी कर दी ,लेकिन रूठों को मनाना पार्टी के लिए एक बड़ी अग्नि परीक्षा होगी। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी अपनों को मनाने में जितनी सफल होती ये तो आने वाला समय ही बताएगा?
इधर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। टिकट के लिए दावेदारी करने का सबको अधिकार है, लेकिन टिकट मिलने के बाद भाजपा का प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल को खिलाने काम होता है । उन्होंने कहा पार्टी पूरी दमखम और एक जुटता के साथ जिले की पांचों सीटें जीतने जा रही है।