Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

उत्तराखंड के शीतकालीन चारधाम यात्रा को लगेंगे नये पंख

By sarutalsandesh.com Jan 22, 2025

पीएम मोदी का गिफ्ट होगी बाड़ाहाट नगर पालिका सीट 

28 जनवरी को हर्षिल घाटी में प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा

चुनाव के साथ प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन

उत्तरकाशी। पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है। गाहे बगाहे पीएम नरेंद्र मोदी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर उत्तराखंड आते ही हैं, जिसका फायदा उत्तराखंड को हमेशा मिला है। अब 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तरकाशी के सीमांत गांव और मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास मुखबा में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री का आगमन ऐसे समय हो रहा है जब हम उत्तरकाशी नगर पालिका के लिए नया अध्यक्ष व सभासद चुन रहे हैं। उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जी ने जितना किया है उतना शायद ही इतिहास के किसी प्रधानमंत्री ने किया होगा। ऐसे में अब बाडाहाट नगरपालिका वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि 28 जनवरी को मुखबा पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उपहार (गिफ्ट) के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष की सीट दें। सोचिए, अगर 25 जनवरी को नगर पालिका बाड़ाहाट पर भाजपा प्रत्याशी युवा किशोर भट्ट की जीत होती है तो 28 जनवरी को नरेंद्र मोदी जी के मुखबा पहुंचने पर उन्हें क्या महसूस होगा। उन्हें अहसास होगा कि उत्तरकाशी की जनता उनसे कितना प्रेम करती है।ऐसे में बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष की सीट प्रधानमंत्री को उपहार स्वरूप मिलेगी, इसकी उम्मीदें भाजपा कर रही है। खासकर प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी को रेलवे योजना, ऑलवेदर योजना, ब्राइबेंट योजना, नमामि गंगे समेत कई ऐतिहासिक योजनाएं पहले ही उपहार स्वरूप दी है और अब पीएम के इस दौरे से शीतकालीन चारधाम यात्रा को नये पंख लगेंगे। ऐसे में निकाय चुनाव परिणाम से पहले प्रधानमंत्री का दौरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के लिए मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) में जिला प्रशासन सहित राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल का कहना है कि हमें यह जानकारी मिली है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास में मुखवा (मुखीमठ) शीतकालीन यात्रा को ज्यादा प्रमोटेड करने के लिए आ रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर है।आज प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला मुखवा पहुंचे तैयारियों जायजा ले चुके है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!