सामुदायिक स्वास्थ्य चिन्यालीसौड़ में आंदोलन 9 वें दिन हुआ स्थगित
चिन्यालीसौड़, 05 अप्रैल :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की अव्यवस्थाओं के खिलाफ विगत 9 दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन प्रशासक जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण की मध्यस्थता से स्थगित हो गया है।
गौरतलब है कि आंदोलनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड शासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी से समन्वय स्थापित कर वार्ता की। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंदोलनकारियों को उनकी प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन दिया जिससे के बाद आंदोलन को स्थगित किया है।
अनशन के तीसरे दिन अनशनकारियों – बीरेन्द्र नौटियाल और शिवराज बिष्ट को प्रशासक दीपक बिजल्वाण और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जल ग्रहण करवा कर अनशन समाप्त कराया गया।
इस अवसर पर प्रशासक जिला पंचायत ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन सदैव संवेदनशील है और समस्याओं का समाधान संवाद के माध्यम से ही संभव है। यह घटनाक्रम प्रशासनिक इच्छाशक्ति और सकारात्मक संवाद की प्रभावशीलता का प्रमाण है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में बुनियादी सुविधाओं डॉक्टर स्टाप की मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। उन्होंने आंदोलनकारी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के डॉक्टरों के व्यवहार में सुधार ,दवाइयां के अस्पताल से ही पूर्ति के साथ साथ अल्ट्रासाउंड के लिए जब तक नियमित डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती दो दिन तक अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की आदि की मुख्य मांगे हैं।
आंदोलन स्थगित करने वाले प्रमुख लोग
इस अवसर पर अन्य आंदोलनकारी शूरवीर रांगड़ , अंकित रमोला, नगरपालिका सभासद सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीण गुंसोला, देवराज बिष्ट, बिरेंद्र नौटियाल, धनवीर रमोला, जोगेंद्र रावत, रजत नौटियाल, आदि उपस्थित रहे।