बड़कोट: तहसील बड़कोट के नगाण गांव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर एक मैक्स बुलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से चालक की दर्दनाक मौत की सूचना है।
घटना रविवार सुबह की है। मैक्स बुलेरो चालक संतोष पुत्र बूटाराम ग्राम स्यालब वाहन में दुर्घटना के वक्त अकेले थे।
इधर उधर घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स घटना स्थान हेतु रवाना हो चुकी है।