बनाड़ी गांव में ध्याणियों के सम्मान समारोह में पहुंचे दीपक बिजल्वाण
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : प्रखंड चिन्यालीसौड़ के बनाड़ी गांव में ध्याणियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ध्याणियों की ओर से धनराशि एकत्रित कर अपने ईष्टदेव नाग देवता के लिए सोने की छत्र भेंट किया गया। साथ ही इष्ट देवता से अपने मायके व ससुराल पक्ष सहित क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मनौतियां मांगी।
शनिवार को बनाड़ी गांव में नव निर्मित नाग देवता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं ‘ध्याणि सम्मान समारोह’ के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने सभी ध्याणियों और ग्रामीणों को बधाई प्रेषित की है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों संग शामिल होकर भगवान नागराजा से समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
श्री बिजल्वाण ने कहा कि यह भव्य एवं दिव्य मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और जनआस्था का सजीव प्रतीक भी है।
इस ऐतिहासिक निर्माण के लिए समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।
इस से पूर्व शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नाग देवता डोली के साथ ध्याणियों एवं ग्रामीणों ने पारंपरिक सामूहिक नृत्य कर विशाल भंडारा का आयोजन कर सभी ध्याणियों को सम्मानित किया। इस मौके पर
ग्राम प्रधान गजेंद्र चमोली, पूर्व प्रमुख सोबेन्द्र पड़ियार, कुलानंद सेमवाल, विजय पड़ियार , ज्ञानानंद चमोली ,रजनी पड़ियार समस्त ग्रामवासियों ने अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी का मंदिर निर्माण में किये गये सहयोग के लिए आभार जताया है।