Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने का जोड़- तोड़ का दौर शुरू

By sarutalsandesh.com Aug 4, 2025

 

उत्तरकाशी भाजपाइयों ने जिलापं अध्यक्ष की ठोकी ताल, मुख्यमंत्री से की मुलाकात 

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के नतीजे सामने आने के बाद आचार संहिता हटते ही उत्तराखंड की सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अपनी राजनितिक “कूटनीति” के अनुसार आरक्षण सूची जारी कर दी। अब 6 अगस्त तक उत्तराखंड शासन ने आपत्तियां मांगी हैं, लेकिन इसके बाद हर जिले के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़, खरीद फरोख्त शुरू हो गई है। जिला पंचायत के साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के लिए भी लंबा चौड़ा गुणा भाग शुरू हो चुका है। या यूं कहें कि अभी तक जो जो उम्मीदवार इस पद के दावेदार हैं, उन्होंने अपने सदस्यों के लिए हिमाचल, कश्मीर, गोवा और न जाने कहां-कहां बुकिंग भी शुरू कर दी है और अपने सदस्यों को बाकायदा किडनैप कर नजर बंद किया जा रहा है। देखना होगा कि अब कुछ दिन बाद खरीद फरोख्त के बाद कौन-कौन कहां-कहां का जिला अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बन पाएगा।
उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यहां पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं। वहीं भाजपा के ओर से पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष
रमेश चौहान को उम्मीदवार के लिए घोषित करने के लिए मुख्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हैं। भाजपाइयों का दावा है कि हम बहुत के आंकड़ें को पार कर चुके हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि यह दावा विजय तक पुख्ता है ।
कुछ राजनीतिक जानकार हॉर्स ट्रेडिंग से भी इंकार नहीं कर रहें। 
 सूत्रों की माने तो जीतने दीपक बिजल्वाण के समर्थित उम्मीदवार थे सभी ज्यादा संख्या में जीतकर आए हैं और फिर से यहां दीपक का जिला पंचायत बोर्ड रिपीट हो सकता है। वहीं यमुना घाटी से सुख देव रावत ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
बहरहाल भाजपाइयों ने सोमवार देर रात्रि को देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तरकाशी के पार्टी जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट से लेकर दराजा धारी मंत्र मंत्रियों की मौजूदगी में रमेश चौहान के पास कुल 17 सदस्यों का समर्थन का दावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पेश कर सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात करवाई गई।

सबसे बड़े बात ये होगी कि भाजपा किस को अधिकृत करती है ?

बता दें कि भाजपा के अधिकृत कुल सात जिला पंचायत सदस्य है। इस के अतिरिक्त भाजपाइयों का दावा है कि अन्य का भी समर्थन प्राप्त है यानी बहुत के आंकडा पार करने का दावा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में  उत्तरकाशी जिले से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भेंट की ।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं जनसेवा के नवीन दायित्वों के सफल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दी।अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन तक भाजपा के तमाम नेता एक साथ खड़े रहते हैं कि नहीं ये आने वाला समय बतायेगा। बहरहाल भाजपा सरकार में कुछ भी संभव है कहा नहीं जा सकता कि क्या होगा ?
जहां तक खरीद फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) की चर्चा में देश हो या प्रदेश हो जगह-जगह ऐसे तमाम केस पहले से ही सबके सामने है जहां विधायक और संसद तक खरीदे जाते हों तो जिला पंचायत और प्रमुख तो बहुत छोटे स्तर के काम है।
फिलहाल असली खेल अभी बाकी है तेल देखो तेल की धार देखो, फिर अपने ब्लॉक और जिले की सरकार देखो।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!