भटवाडी़ वन विभाग की टीम ने रात्रि में राहगीरों को सुरक्षित पहुंचाया ।।
भटवाडी़/उत्तरकाशी: गुरुवार देर रात्रि भटवाडी़ चडेथी के मध्य गंगोत्री नेशनल हाईवे भू-धंसाव से एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। देर रात्रि को आने जाने वाले बिमार, बुजुर्ग, राहगीरों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में क्षेत्राधिकारी वन अधिकारी रूप मोहन नौटियाल के नेतृत्व में वन दरोगा भटवाड़ी नरेन्द्र सिंह , चन्दर सिंग सजवाण ,कुलदीप रावत, रोशन लाल ,वन दारोगा पंकज सेमवाल, वन रक्षक शूरवीर सिंह आदि ने दूरस्थ क्षेत्रों से आने जाने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया है।