उत्तरकाशी में फिर फटा बादल: नौगांव में घरों-दुकानों में घुसा पानी, मची अफरातफरी
सीएम धामी ने डीएम को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: यमुना वैली के स्योरी फल पट्टी में बादल फटने से नगर पंचायत नौगांव में भारी नुकसान हुआ है। शनिवार सायं गदेरे में अचानक आये मलवा से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई है। एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया वहीं आधा दर्जन से भी अधिक भवनों में पानी भर गया है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौगांव में बादल फटने की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। सभी प्रभावित लोग सुरक्षित है।
देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कुछ दुपहिया वाहनों के बहने की भी सूचना है। एक कार भी मलबे में दब गई है। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
शनिवार सायं यमुना वैली में हुई मूसलाधार बारिश से के बीच स्योरी फल पट्टी बादल फट गया जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। इससे दिल्ली यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया इससे दोनों ओर आने जाने वालों की लंबी कतारें लग गई है।
इधर सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। सभी लोग सुरक्षित हैं, किन्तु एक मकान में मलवा व पानी घुस गया है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।