Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

सर बडियार क्षेत्र के मराडी खड्ड पर पुलिया से आवाजाही शुरू

By sarutalsandesh.com Sep 9, 2025

 

सरबडियार के ग्रामीणों ने एसडीएम पुरोला कि जताया आभार।।

उत्तरकाशी: पुरोला तहसील के सीमांत क्षेत्र सर बडियार के मराडी खड्ड पर कच्ची पुलिया लगने से ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हो गई। पुरोला उपजिलाधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला ने लोनिवि बड़कोट को आवाजाही बहाल करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार को विभाग के कनिष्ठ सहायक अभियंता दिपेंद्र मलूडा ने स्वयं मशीन ऑपरेटर के साथ रोड़ खोलने के लिए मौके पर तैनात रहकर मराडी खड्ड तक मशीन से रोड़ बहाल करवाया जल्द पूरा मार्ग यातायात के लिए बहाल हो जायेगा।
बता दें कि मराडी में आरसीसी की पुलिया के एक छोर पर भूस्खलन होने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी।
ग्राम प्रधान जसवीर सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी पुरोला को समस्याओं से अवगत कराया और लोनिवि बड़कोट कोसे मार्ग खुलवाने के लिए और पैदल पुलिया और रास्ता बनाने का अनुरोध किया था ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!