सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ संपन्न
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: जोशियाडा में मिश्रा परिवार द्वारा आयोजित साप्ताहिक अनुष्ठान
श्रीमद्भागवत कथा हवन यज्ञ और विशाल भंडारा के साथ संपन्न हो गया।
कथा विश्राम के अवसर पर कथा व्यास कमल नयन शास्त्री ने
सुदामा चरित्र का वर्णन सुनाकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा में सच्ची मित्रता और निस्वार्थ समर्पण का संदेश है, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने नंगे पैर आकर अपने गरीब मित्र सुदामा का आलिंगन किया और उन्हें सम्मान से अपने महल में स्थान दिया। कथा व्यास ने बताया कि सुदामा का यह मिलन उनकी निष्ठा और त्याग का सम्मान था, जिसने श्रोताओं के मन में गहरी छाप छोड़ी और उन्हें स्वार्थ से परे मित्रता का महत्व समझाया।
इससे पूर्व व्यास जी ने राजा परीक्षित के जीवन और उनके उद्धार से संबंधित कथा का वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण किया।
कथा मिश्रा भवन निकट अनुसंधान कलोनी, डांग सेरा जोशियाडा में साप्ताहिक अनुष्ठान का मुख्य आयोजक श्रीमती दिला देवी (धर्मपत्नी स्वः श्री गिरीजा प्रासाद) मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा, पं. दिनेश प्रसाद मिश्रा एवं, आशीष मिश्रा,दिलागिरी परिवार समस्त मिश्रा बन्धु
द्वारा अपने पितरों के उदार के लिए किया गया। अंतिम दिवस की कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे।



