उत्तरकाशी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बड़े स्तर पर बदले गए थाना और चौकी प्रभारी
कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी और बड़कोट थानाध्यक्ष को छोड़कर अन्य के हुए स्थानांतरण
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : दीपावली से पहले उत्तरकशी जिले में बड़े स्तर पर थाना और चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। बुधवार देर रात को ही एसएसपी उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने थाना और चौकी प्रभारियों का बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया है।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तरकशी कोतवाली और बड़कोट थाने को छोड़कर लगभग सभी में थाना व चौकी इंचार्ज बदले गए ।
उत्तरकाशी के सबसे बड़े वीवीआईपी और कोतवाली उपनिरीक्षक रणवीर चौहान को नैनात किया गया है है। जबकि कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी भावना यथावत है।
मनोज असवाल को थानाध्यक्ष धरासू, प्रदीप तोमर को, प्रभारी निरीक्षक मनेरी, अशोक कश्यप हर्षिल, दिनेश कुमार को प्रभारी एएनटीएफ/एचटीयू/डीसीआरबी आदि, दीपक रावत थानाध्यक्ष पुरोला, मोहन कठैत मोरी, विनोद गोला पुरोला, पवन बडोनी मोरी थाने के इंचार्ज बनाएंगे है।



