नौगांव : जटा स्टोन क्रशर के पास डंपर यमुना नदी में समाया, चालकी दर्दनाक मौत
एसडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक का किया शव बरामद
उत्तरकाशी : नौगांव के पास स्टोन क्रेशर निकट जटा में एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना सोमवार की है नौगांव स्थिति जटा स्टोन क्रेशर के निकट डम्फर वाहन संख्या- UK-07CD-3406 जो समय तडके सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।
सूचना पर पुलिस,एसडीआरएफ,फायर सर्विस टीम व स्थानीय लोगों द्वारा
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को यमुना नदी से रोड़ हैड पर लाया गया हैं शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वाहन में चालक जगदीप पुत्र चैन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी-ग्राम सुनारा, पुरोला वाला वाहन में ही सवार था जिसकी घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई हैं।



