रवांई की बेटी रितिका शाह की प्रेस क्लब में हुई जोरदार इंट्री
उत्तरकाशी: प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ने साधारण सभा की बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन चौहान को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।
रविवार को प्रेसक्लब उत्तरकाशी की साधारण सभा में आम सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव प्रसाद सेमवाल ने कार्यकारिणी विस्तार और संगठनात्मक निर्णयों पर चर्चा करते सदन को अवगत कराया कि वे अपने निजी कारणों से आगामी छह माह तक संगठनात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। इस पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उनके अवकाश काल के दौरान उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सौंपा जाए।
सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए जगमोहन सिंह चौहान को छह माह के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यकाल आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने जगमोहन सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष चौहान ने कहा कि वे प्रेस क्लब की गरिमा और संगठनात्मक एकता को बनाए रखते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रेस क्लब में नए सदस्यों को विधिवत सदस्यता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। आम सभा ने सर्वसम्मति से रवांई की बेटी रितिका शाह (पहाड़ दूरदर्शन बड़कोट) की प्रेस क्लब में फूल माला भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया है। , सूर्यपाल भंडारी (पहाड़ सन्देश), और भूपेन्द्र रावत (कोबरा-न्यूज़) को प्रेस क्लब की नवीन सदस्यता प्रदान की गई।
इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब संरक्षक गंभीर पाल परमार, महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, सह सचिव रविन्द्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, राजेंद्र थपलियाल, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिला मुख्य संयोजक ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह राणा, डॉ. विजेंद्र पोखरियाल, मनमोहन भट्ट, गणेश जोशी, रविंद्र सिंह, गजेन्द्र चौहान, रोहित बिजल्वाण कैलाश रावत दिपेंद्र कलूडा़ रितिका शाह, नमो भंडारी, सूर्यपाल भंडारी, सुमित कुमार , कृष्णा राणा भूपेंद्र रावत समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।



