गढ़ी कैंट वोट मांगने गई माला राज्यालक्ष्मी शाह और विधायक गणेश जोशी का हुआ विरोध।।
उत्तरकाशी 29, मार्च । गढ़ी कैंट देहरादून वोट मांगने गई टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा माला राज्यालक्ष्मी शाह और विधायक गणेश जोशी को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें उल्टा पांव भगाया। सोशल मीडया पर देहरादून का एक वीडियो शुक्रवार वायरल हो गया जिसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह देहरादून स्थित गढ़ीं कैंट में वोट मांगने गये लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध और बॉबी पंवार के नारेबाजी सुनाईं दे रहे हैं। लोगों ने उनके सामने ही बॉबी पंवार के नारे लगाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जो विकास करेगा वोट मांगने का अधिकार भी उन्हीं नेताओं का होगा। बताया जा रहा है कि देहरादून के गढ़ी कैंट में स्थानीय लोगों की पुल व अन्य मांगे थी। इससे नाराज़ लोगों ने जमकर विरोध किया।गौरतलब है कि डबल इंजन की सरकार में भी येदि देहरादून में भी विकास कार्यों के लिए तरसना पड़ रहा है और लोगों को सत्ता का विरोध करना पड़ रहा है। आखिर जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर कब तक ऐसे प्रत्याशीयों को झेलती रहेंगी जिनके नाम पर जनप्रतिनिधि रहते ही कोई उपलब्धि ना हो।बता दें कि बीते सप्ताह पूर्व टिहरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गंगोत्री विधानसभा का दो दिनों तक क्षेत्र में जाकर वोट मांगे उन्होंने इस दौरान कही भी अपनी उपलब्धियों को तो नहीं गिनाया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर वोट मांगने की अपील क्षेत्र वासियों से जरूर की है। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा और 2024 में पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।