Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

उत्तरकाशी के रैथल गांव की महिलाएं ने सीएम धामी को देख बोली “भैजी हमार दगड़ी सेल्फी लियावा त”..

By sarutalsandesh.com Apr 3, 2024

उत्तरकाशी के रैथल गांव की महिलाएं ने सीएम धामी को देख बोली “भैजी हमार दगड़ी सेल्फी लियावा त”..

रैथल गांव, गंगोत्री विधानसभा में अचानक रुका धामी का काफिला।।

मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर गांववासियों की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना।।

भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते वक्त धामी के नारों से गूंजा भटवाड़ी ।

उत्तरकाशी 03, अप्रैल । बुधवार को भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते वक्त रास्ते में रैथल गांव के पास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक अपने काफिले को रोक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वासियों की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा। बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, बच्चे हर उम्र के लोग जैसे उनकी एक झलक पाने को लालायित थे। मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर सबका अभिवादन किया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया। माताओं और बहनों में मुख्यमंत्री के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, जैसे बहनों में अपने भाई से मिलते वक्त होता है। सभी ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया और साथ में एक सेल्फी लेने के लिए बोली “भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त”…मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी खुशी का मान रखते हुए सभी के साथ सेल्फी ली।
दरअसल बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह के जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नैटिन गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे वहां से भटवाड़ी में आयोजित जनसभा के लिए रास्ते में स्थानीय बुजुर्गों और महलों से आशीर्वाद लेकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *