उत्तराखंड में भाजपा के 5-0 वाले मिशन के सामने अड़े हैं बॉबी पंवार’!
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने
टिहरी लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल बना दिया है। बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी पांचों सीटों पर बंपर जीत दर्ज की थी।पार्टी अपनी पिछली जीत को इस बार भी दुहराने की जुगत में जुटी हुई है। हालांकि बीजेपी की इस उम्मीद पर पानी फेरने की फिराक में लगा हुआ है एक युवा बॉबी पंवार की टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय नामांकन और फिर उसके प्रचार में जुट रही भारी भीड़ और जनता के समर्थन ने सबको चौका दिया है।
देश कि पहली लोकसभा सीट टिहरी संसदीय सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने राज्यलक्ष्मी शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला है और बसपा ने नेमचंद को प्रत्याशी बनाया है, जबिक राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ने मनोज गुसांई को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इन उम्मीदवारों से सबसे ज्यादा चर्चा प्रतियोगी छात्रों से जुड़े पेपर लीक आंदोलन से चर्चाओं में आए बॉबी पंवार की हो रही है जिसनें यहां से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट पर ताल ठोक कर पूरे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है।
बॉबी पवार को लगातार मिल रहा क्यों का समर्थन एवं अन्य चित्र दलों के समर्थन से बॉबी पंवार ने टिहरी संसदीय सीट को हॉट सीट बना दिया है। आब देखना होगा कि जिस प्रकार से युवाओं का गस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा क्या वोटों में तब्दील हो जायेगा ये बड़ा प्रशन है। जिस प्रकार से बॉबी पवार का अंडर करंट टिहरी संसदीय क्षेत्र में दिख रहा उससे कहीं ना कहीं राष्ट्रीयदालों की नींद उड़ गई है।