टकनोर के पाही गांव में शराब मुक्त शादी सम्पन्न!

By sarutalsandesh.com Apr 25, 2024
पाही प्रधान प्रीतम रावत  के बेटी की  मेहंदी रही शराब मुक्त ।।
रवि रावत
      भटवाड़ी / उत्तरकाशी। इस दौरान में शादी ब्याह करना कोई मामूली बात नहीं जिस प्रकार से शादीब्याह में शादी  का खर्च काफी मंहगा सबिता हो रहा। लेकिन टकनोर में शराब बंदी का असर भी देखने लगा और लोग इस पहल की  सराहना भी करने लगे हैं।
 टकनोर क्षेत्र के पानी गांव के प्रधान  प्रीतम रावत की बेटी की शादी  में  पूरी तरह से शराब एवं मांस को नहीं परोसा गया ।
गांव के प्रधान ने बताया कि ग्राम वासियों ने गांव में प्रतिनिधि के रुप में चुना है तो हमारा दायित्व बनता है की समाज में बुरी प्रथाओं पर रोक लगाएं तो मैंने यह फैसला लिया की अपने घर में जो भी वैवाहिक कार्यक्रम होगा में शराब और मांस का पूर्ण विरोध किया है ‌। 24 अप्रैल को बेटी की मेहन्दी कार्यक्रम में शराब और मांस पर  पूर्ण प्रतिबंध देखना का मिला और मेहन्दी कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के लिए सांस्कृतिक संध्या ” जी भाई जी” कला मंच के द्वारा रखा गया जिसमें लोक गायक नवीन कठैत के द्वारा मां भगवती चन्दोमति वह ईष्ट समेश्वर देवता के भजनों व पौराणिक लोक गीतों के माध्यम से इस मांगलिक कार्यक्रम की सौभा बढ़ाई।
  क्या कहते हैं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान…….
      समाज में एक नई पहल और आने वाली पीढ़ी को नशें से बचाने के लिए जो ग्राम प्रधान प्रीतम रावत के द्वारा यह पहल की गई वह बहुत ही बेहतरीन है और आज पहाड़ों में जिस प्रकार से नशा तेजी से पैर पसार रहा है हम सबको नशें से दूरी रहना चाहिए और सनातन धर्म में वैवाहिक कार्यक्रम का एक यज्ञ के समान माना गया है । जिसमें पिता कन्या दान करते हैं लेकिन आज शराब का प्रचलन बहुत बड रहा है जिस हमें रोकना होगा और मेहन्दी में इसी प्रकार से भजन संध्या, पौराणिक लोक गीत, रासों नृत्य जैसे लोकल संस्कृति का आगे लाए।
 इस दौरान प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह रावत, भटवाड़ी ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल, ओबीसी जिला महामंत्री मनोजेन्द्र रावत सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!