- उत्तरकाशी बारिश से भूस्खलन, यात्री वाहन के मलवे में दबने की सूचना।।
: घबराये नहीं,चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल::
उत्तरकाशी। जनपद में रात से जारी वर्षा के चारधाम यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, यात्री वाहन के मलवे में दबने, यात्री वाहन गिरने आदि की सूचना प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जनपद स्तरीय IRS एवं तहसील स्तरीय IRS सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में जनपद के सभी IRS नामित अधिकारी तत्काल DEOC में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जनपद उत्तरकाशी हेतु रामलीला मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है, सभी संबंधित विभाग अपने अपने संसाधन रामलीला मैदान में भी भेजते हुए नोडल अधिकारी DEOC में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
तहसील बड़कोट अन्तर्गत घटना हेतु SDM बड़कोट उत्तरदाई अधिकारी होंगे तथा तहसील बड़कोट हेतु GIC बड़कोट स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। सभी तहसील स्तरीय IRS नामित अधिकारी तत्काल अपने संसाधन स्टेजिंग एरिया में भेजते हुए तहसील कंट्रोल रूम में उपस्थित होगा सुनिश्चित करें।
: 🛑 पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी कंट्रोल रूम पहुंचे पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनआईएम, आइटीबीपी, सेना, सहित विभिन्न संगठन से जुड़े राहत और बचाव कर्मी आवश्यक संसाधन सहित स्टेजिंग एरिया पहुंचना शुरू हो गए हैं।
🛑 घबराये नहीं मॉक अभ्यास है 🛑
जिलाधिकारी ने एडीएम को रामलीला मैदान उत्तरकाशी में बनाए गए स्टेजिंग एरिया की कमान सौंपी है। जो घटनास्थल के लिए राहत बचावकर्मियों व अन्य संसाधनों को भेजने की जिम्मेदारी देखेंगे।
🛑चारधाम यात्रा आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास
मॉक अभ्यास का अलर्ट जारी।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन, अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास उपजिलाधिकारी भटवाड़ी वृजेश तिवारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे।
,इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस) को सक्रिय कर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी संसाधनों को तत्काल स्टेजिंग एरिया पहुचने के निर्देश दिए गए हैं।