Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।।

By sarutalsandesh.com Jul 31, 2024

उत्तराखण्ड़ त्रिस्तरीय पंचायत का बढ़ेगा कार्यकाल, सीएम ने संगठन के अनुरोध पर सचिव पंचायत राज को दिये निर्देश।।

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया है। सीएम धामी ने सचिव पंचायती राज चंद्रेश यादव को एक माह में मामले का परिक्षण करने कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को राजधानी स्थित सचिवालय में उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। मुख्य ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है यदि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल उत्तराखंड पंचायत एक्ट के अन्तर्गत आयेगा।
मुख्य मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जनपदों का त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव 2024-25 में किया जाना प्रस्तावित है। म प्रधानमंत्री जी आपकी पहल के बाद पूर्व राष्ट्रपति महोदय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने “एक देश एक चुनाव” पर अपनी सिफारिश भारत सरकार के पास जमा कर दी है।

हम उत्तराखंड में “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” के लिए हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। उत्तराखंड के 12 जनपदों के पंचायत चुनाव हरिद्वार जनपद के साथ इस विजन को पूरा करने के लिए पूरा किया जाना अति महत्वपूर्ण है।

इसके लिए आपके आदेश एवं निर्देशों की आवश्यकता है। आपके माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी से विशेष अनुरोध है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड में “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” के सिद्धांत को लागू करना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य के दौरान दिनांक- 23 नवम्बर वर्ष 1996 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव हुआ था। जिसका कार्यकाल 23 नवम्बर 2001 को समाप्त हो रहा था।

वर्ष 2001 में तत्कालीन राज्य सरकार ने अधिसूचना के माध्यम से 1 वर्ष 3 माह 28 दिन का कार्यकाल बढ़ाते हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों को ही पंचायतों में कार्य करने का अवसर दिया है। कार्यकाल बढ़ाने के लिए अधिसूचना लाया गया। इस अधिसूचना को यूसीए की तर्ज पर महामहिम
राष्ट्रपति से हस्ताक्षरित कर आगे बढ़ाया जा सकता है।
देश के विभिन्न राज्यों में पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाया गया है।
:::::::::::::::;;;;;;:::::::::::::::;::::::::::::::::::::::::::::::;

शिष्टमंडल में ये प्रतिनिधि हुए शामिल।।

1 भास्कर सम्मल प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखंड
2 डाo प्रदीप भट्ट प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संगठन
3 देवेंद्रभंडारी ग्राम प्रधान
4 विनोद बिल्जवान ग्राम प्रधान
5 राजेंद्र सिंह विष्ट ग्राम प्रधान
6 डॉ दर्शन दानू अध्यक्ष प्रमुख संगठन उत्तराखंड
7 श्री बच्चन पंवार प्रमुख मोरी
8 श्री रवि कन्याल प्रमुख कोटाबाग
9 श्री मठोर सिंह प्रमुख कालसी
10 श्रीराजेन्द्र भण्डारी प्रमुख नरेन्द्रनगर
11 श्रीमती रुचि कैंतुरा प्रमुख दुगड्डा
12 जगत मर्तोलिया जिला पंचायत सदस्य
13 नरेंद्र मेलवान ग्राम प्रधान
14 निर्मला राठौर ग्राम प्रधान
15 सोना सजवाड़ जी प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन उत्तराखंड टिहरी
16 मीनू क्षेत्री
17 मधु चौहान जी जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून
18 रघुवीर सजवाण जी जिला पंचायत सदस्य टिहरी आदि मौजूद रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *