माघ मेला का हुआ दो दिनों का विस्तार, 24 तक जारी रहेगा मेला
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: पौराणिक माघ मेला (बाराहाट कू थौलू) उत्तरकाशी में दो दिनों का ओर विस्तार किया गया है। मंगलवार जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि माघ मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 जनवरी तक
आयोजित होंगे , लेकिन मेले में आये व्यापारियों को नुकसान न हो इसके लिए दो दिनों का विस्तार किया गया यानि मेला आगामी 24 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि मेले में सरकारी स्टाल, झूला, चरखी, आदि सभी मंनोरंजन के सादन आगामी 24 जनवरी तक जारी रहेंगे।
इधर मेले विस्तार से व्यापारियों में भी खुशी की लहर है। उन्होंने जिला पंचायत और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया है।



