Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026

माघ मेला में की छठे गीत सांध्य रही प्रीतम भरतवाण के नाम

ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन… पर थिरके दर्शक

माघ मेला में की छठे गीत सांध्य रही प्रीतम भरतवाण के नाम

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी। माघ मेला में आयोजित सात दिवसीय  की सांस्कृतिक संध्या पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। जागर सम्राट ने ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन…, सुंदरा छोरी, गजिमाला, किमसारी हाट मां गीतों और जागरों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
माघ मेला बाराहाट कू थौलू उत्तरकाशी में सांस्कृतिक संध्या के बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान
ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।  भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि  मेले आपसी मेलजोल बढ़ाने और पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ने का सबसे बेहतर माध्यम हैं। माघ मेला भी थौल-मेलों, संस्कृति के संरक्षण को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।

पद्मश्री जागर सम्राट भरतवाण की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए लोग देर शाम से पांडाल में जुटने शुरू हो गए थे। करीब रात साढ़े आठ बजे प्रीतम पांडाल में पहुंचे, दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शिव संध्या, मां भगवती, नारैणी मेरी माता भवानी जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने हम कुशल छौंउ मांजी दगडियों दगड़ी, बांद अमरावती,बंसत पंचमी,तुम्हारी खुद मां, सरूली ‘सहित दर्शकों की फरमाइश पर कई गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों झुमाया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जागर सम्राट को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पालिका के सभासद, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, श्रीमती बिना चौहान, दीपेन्द्र कोहली, कविता शाह, पावन दास, भाजपा नेता पवन नौटियाल आदि मौजूद थे। मंच का संचालन अनिल रतूड़ी ने किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!