Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

एस एस पी ऋषिकेश थाने पर ले सकते बड़ा एक्शन सूत्र।।

By sarutalsandesh.com Sep 3, 2024

सीएम धामी के सख्ती के बाद उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड़ में।।

सीएम ने पत्रकार पर हुये हमले के बाद सूबे की कानून व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों की लगाई क्लास।।

एस एस पी ऋषिकेश थाने पर ले सकते बड़ा एक्शन सूत्र।।

ऋषिकेश : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्ती के बाद पुलिस एक्शन में है। ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट पर हुए हमले को सीएम धामी ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं।
इस के बाद देहरादून एस एस पी ने ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया है। देहरादून एस एस पी ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एस एस पी अजय सिंह ने ऋषिकेश मामले में देहात पुलिस की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए।

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत बीगत आठ माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

SOG ऋषिकेश द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही न करने पर देहात एसओजी की भंग की गयी। अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा जो एस एस पी को करेगी रिपोर्ट करेगी।

वहीं, इस मामले में यह खबर भी सामने आ रही है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जल्द ही ऋषिकेश थाने में भी बड़ा एक्शन ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो ऋषिकेश थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बड़ा एक्शन ले सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *