गंगोत्री हाईवे हेल्गू गाड़ के पासतीर्थ पुरोहित की
बोलेरो वाहन पलटी, सभी सुरक्षित।।
भटवाडी़/उत्तरकाशी : गंगोत्री हाईवे पर हेल्गू गाड़ के पास एक बोलेरों अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई । वाहन में दो लोग सवार थे दोनों लोग सामान्य चोटिल बताये जा रहें।
मौके पर पहुंची पुलिस चौकी प्रभारी निखिल देव चौधरी व एस डी आर एफ एवं स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया।
घटना मंगलवार सुबह की है उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रहे तीर्थ पुरोहित व पूर्व सह सचिव राजेश सेमवाल और उनके साथ राजेश सवार थे । हेल्गू गाड़ के पास बोलेरों वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई गनिमत रही है कि बड़ा हादसा टल गया है और दोनों लोगों पूरी तरह से सुरक्षित है।
राजेश सिंह पुत्र कमलेश्वर, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम उपवा, हर्षिल।
2- राजेश सेमवाल पुत्र सचितानन्द , उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी- ग्राम उपवा, हर्षिल।