धामी की हुंकार से घबराये अफसर, राज्य भर में 100 शराब के ठेकों पर हुई छापेमारी।।
क्राइम स्टोरी
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जब भी किसी महकमे की समीक्षा करके सख्त रूख अपनाते हैं तो उसके बाद उस महकमे के अफसर मुख्यमंत्री की नजर में हीरो बनने के लिए आगे बढ़ निकलते हैं। मुख्यमंत्री जब खनन महकमे की समीक्षा करते हैं तो उसके बाद काफी संख्या में अवैध खनन और ओवरलोड के खिलाफ महकमे का ऑपरेशन छापेमारी शुरू हो जाता है वहीं ऋषिकेश में शराब तस्करों द्वारा एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किये जाने पर मुख्यमंत्री ने अपने सख्त तेवर दिखाये तो उसके बाद आबकारी महकमा नींद से जाग गया और उसने एकाएक उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में छापेमारी करने का सिलसिला शुरू किया। चचर्चा है कि आबकारी महकमे के अफसर पौंडी, अल्मोड़ा , टिहरी , उत्तरकाशी एवं कई जिलों में शराब ठेकों का निरीक्षण करने के लिए वहां
डट गये।टीम ने पूरे प्रदेश में 100 से अधिक की दुकानों पर जपेमारी
इन छापों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या जब तक राज्य के मुख्यमंत्री किसी भी विभाग को अपना सख्त रूख नहीं दिखायेंगे तब
तक क्या महकमे के जिम्मेदार अफ्सर चीर निंदा मे सोये रहेंगे? उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पहले ऐसे मुख्यमंत्री दिखाई दे रहे हैं जो अधिकांश विभागों को हमेशा सही पटरी पर चलने का पाठ पढ़ा रहे हैं ऐसे में सवाल तैर रहे हैं कि क्या हर महकमे को निंद्रा से जगाने के लिए मुख्यमंत्री
को ही आगे आना पड़ेगा?
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शान के निर्देश पर उत्तरकाशी डीएम ने शराब के
दुकानों पर मरवाये छापे, मचा हड़कंप।।
ओवरेटिंग की शिकायते मिलने पर अनुज्ञापियों के लाईसेंस होंगे निरस्त : डीएम
दो दुकानों पर ओवरेटिंग होने की सूचना, देर सायं तक डीएम को सौंपेगे रिपोर्ट।।
उत्तरकाशी : मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद देहरादून एसी कमरों में बैठे अफसर की नींद टूट है।
शासन के निर्देशों पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले भर की शराब की दुकानों में उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदरों के माध्यम से छापे डलवाकर शराब की दुकानों की जांच करवाई है। जिससे जिले भर में शराब के व्यवसायों में हड़कंप मच गया है। अभियान के दौरान अनेक दुकानों पर अंकित कीमत से अधिक पर शराब बिक्री किए जाने के मामले पकड़ में आने के फलस्वरूप जिलाधिकारी ने कहा है कि ओवररेटिंग के मामले में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और शराब की दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि गंभीर अनियमितता मिलने या बार-बार ओवरेटिंग की शिकायते मिलने पर संबंधित अनुज्ञापी का लाईसेंस निरस्त करने जैसे कार्रवाई भी की जा सकती है। लिहाजा लाईसेंसी शराब विक्रेता तय नियमों व कीमतों के अनुसार की शराब ही बिक्री सुनिश्चित करें।
उप जिलाधिकारी भटवाड़ी वृजेश तिवारी ने भटवाड़ी और उप जिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक ने डुंडा में विदेशी मदिरा की दुकान में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉक का मिलान करने के साथ ही तय कीमतों पर बिक्री और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई है। इस दौरान इन दोनों दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायतों की पुष्टि हुई है। उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला ने बडकोट, नौगांव व बर्नीगाड की शराब की दुकानों पर छापा डालकर बर्नीगाड के ठेके पर ओवररेटिंग पकड़ी।
उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा की अगुवाई में पुरोला में संचालित छापामार अभियान के तहत भी ओवरेटिंग किए जाने का मामला पकड़ में आया है। तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल के द्वारा मोरी में शराब की दुकान में छापा डालकर ओवरेटिंग पकड़ी है।
सभी उपजिलाधिकारियों के द्वारा छापामारी अभियान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी क्षेत्रोंं से प्राप्त होने वाली रिपोर्टों का परीक्षण कर किसी भी प्रकार की अनियमितता के सामने आने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब की दुकान पर निरंतर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।