उत्तरकाशी हिन्दू संगठनों पर लाठीचार्ज, पत्थरबाजी हुई, बैरिकेडिंग त़ोडा पहुंचे कलेक्ट्रेट ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। गुरुवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में हिन्दू प्रर्दशनकारियों और पुलिस के बीच जमकर लाठियां- पत्थर चले।
पुलिस की लाठियों से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।दरअसल पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से कालीकमली, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे। पुलिस ने
भटवाडी़ रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया । इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटील हुए। जिससे पूरी तरह माहौल बिगड़ा। वहीं वरूणावत पर्वत की तलहटी से इस बीच पत्थर फेंके गए जिससे पुलिस बैरिकेडिंग छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे किया।
उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी हो गई। इससे रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
स्वामी दर्शन लाल भारती को पत्थरबाजी में ज़्यादा चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि ये पत्थर षड्यंत्र के तहत फैंके गये हैं। बरहाल पत्थर किसने फैंका ये जांच का विषय है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
7 पुलिसकर्मी, 20 प्रर्दशनकारी हुये चोटील , घायल हुये अस्पताल में भर्ती, एक रेफर।।
उत्तरकाशी पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई नोंक झोंक व लाठी चार्ज में घायल हुए चिन्यालीसौड़ निवासी गोपेश मिश्रा उम्र 17 वर्ष की टांग फैक्चर हो गई। जिन्हें देहरादून रैफर किया गया।
इस में 18 पुरुष प्रर्दशनकारी दो महिलाएं और सात पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग चोटिल हुये है ।
इनमें से देर सायं तक अधिकांश घायल जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शिवनगर उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों का तांडव, गूंजा ॐ नमः शिवाय ।।
मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में गरजे दर्शन लाल भारतीय ।।
डुंडा से भटवाड़ी तक बाजार बंद , तीर्थयात्रियों को पानी तक नसीब नहीं।।
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के आह्वान पर उत्तरकाशी , भटवाडी़, डुंडा तहसील में भी संपूर्ण बाजार बंद रहा है । संयुक्त हिन्दू संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा है जिससे तीर्थयात्रियों को पानी तक नहीं मिल पाया।
गुरुवार को तैय कार्यक्रम अनुसार हिन्दू संगठनों की मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में हनुमान चौक आयोजित
महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश , स्वामी केसेव गिरी आदि लोग भी शामिल होने पहुंचे हैं। पुराणों में सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मुट्ठियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंजे हैं।
इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया भटवाडी़ टैक्सी स्टैंड मस्जिद मौहल्ला में रैली पर बैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में आज एक बड़ी जनसभा और रैली का भी आह्वान किया गया है। शांति पूर्ण रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि
उत्तरकाशी शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिससे शांति व्यवस्था बंग न हो।
बता दें कि उत्तरकाशी से मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद है। बाजार में तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी। जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने बंद करवाया।
हिंदू संगठन के जन आक्रोश रैली की जनसभा हनुमान चौक में शुरू हो गई है। रैली के लिए बुधवार देर रात्रि को स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग, प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर जाने से रोका
उत्तरकाशी। गुरुवार को गंगा के मायके सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मुट्ठियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंज उठी हैं। इधर पुलिस ने मस्जिद मौहल्ला की ओर रैली को रोकने के लिए गंगोत्री हाईवे पर भटवाडी़ रोड पर बैरिकेडिंगलगा दिया।
ताकि प्रदर्शन कारी मस्जिद की ओर न जा सके बल्कि विश्वनाथ चौक की तरफ जा सके।
उधर हिन्दू संगठनों की जन आक्रोश रैली मस्जिद की ओर कूच करना चाह रही थी लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने को लेकर खूब नोंक – झोंक भी हुई लेकिन पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थी बाद में प्रदर्शन कारी गंगोत्री हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::-::::::::::::::
हिन्दू संगठनों के प्रर्दशन के दौरान गंगोत्री हाईवे किया डाइवर्ट ।
उत्तरकाशी में हिन्दू संगठनों के प्रर्दशन के दौरान गंगोत्री हाईवे स्थित भटवाड़ी रोड़ पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी थी जिसके गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया । पुलिस ने गंगोत्री आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बडेथी बाई पास से तेखला की ओर यात्रा यात डायवर्ट कर दिया। जिससे कि तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::-:—-
बैरिकेडिंग के पास धरना देकर पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ।।
उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर जन आक्रोश रैली के दौरान हिन्दू संगठनों को पुलिस ने भटवाडी़ रोड़ पर रोककर बैरिकेडिंग लगा दिया। हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर ही धरना पर बैठेकर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया। बंद में शिवनगर उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों से जुड़े महंत केशव गिरी के नेतृत्व में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप किया।
इस दौरान हिंदुत्व चेहरा स्वामी दर्शन लाल भारतीय, केसव गिरी महाराज, रेनू, लखपत सिंह भंडारी,
जितेन्द्र सिंह चौहान, सोनू सिंह नेगी, सूरज डबराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान, अंकपाल , राजेश उत्तराखंडी समेत सैकड़ों हिन्दू प्रर्दशनकारी लोग मौजूद रहे हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;:::::
पुलिस ने उत्तरकाशी मस्जिद की बढ़ाई सुरक्षा
उत्तरकाशी। गुरुवार को हिन्दू संगठनों और पुलिस के बीच बढ़े तानव के बाद मस्जिद की कड़ी सुरक्षा कर दी है। वहीं जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट उ घटना के बाद जिले के पुलिस कप्तान सहित सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
डीएम की जनपदवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील।।
डीएम बोले शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।।
प्रर्दशनकारियों ने अनुमति की शर्तों किया उल्लंघन : डीएम।।
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है ।
उन्होंने कहा है कि किसी को भी जिले की कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने व शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और लोक शांति को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रदर्शन के लिए संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ को सशर्त अनुमति देते हुए इसके लिए पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इस संबंध में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ गत दिन हुई वार्ता में प्रदर्शनकारी संगठन के नेताओं ने अनुमति की शर्तों के अनुसार तय रूट और समय के भीतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की वचनबद्धता व्यक्त की थी। इस प्रदर्शन के लिए श्रीदेव सुमन मंच हनुमान चौक से होते हुए मुख्य बाजार- काली कमली धर्मशाला-बस स्टेशन से सिंगल तिराहा-विश्वनाथ चौक से होते हुए रामलीला मैदान तक रैली जुलूस निकालने का रूट तय हुआ था। नगर में आज धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई थी। प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही प्रदर्शन स्थल पर परगना मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के अधिकारी भी तैनात थे। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रदर्शन हेतु जारी अनुमति की शर्तों का अनुपालन करने हेतु प्रदर्शनकारियों के नेताओं से निरंतर आग्रह करते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अनुमति की शर्तों, तय रुट प्लान तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सिंगल तिराहे पर लगाये गए बैरिकेट्स को तोड़ दिए और भीड़ के द्वारा पथराव भी किया गया। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी चोटिल हुए। जिसके चलते पुलिस को बाध्य होकर स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। नगर में अभी स्थिति सामान्य है। प्रशासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और एहतियातन नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।