Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पथराव करने वालों  की हो रही जांच, होगी कार्यवाही : एसपी

By sarutalsandesh.com Oct 24, 2024
Oplus_131072

पथराव करने वालों  की हो रही जांच, होगी कार्यवाही : एसपी

उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में गुरुवार को संयुक्त हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली में हुए बवाल के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित.श्रीवास्तव ने कहा है कि पथराव की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
प्रशासन द्वारा रैली के लिए रूट दिया गया था और एक निश्चित समय भी मगर उस रुट को छोड़कर जब दूसरे रुट पर जाने की कोशिश की गई तो इस दौरान रोके जाने पर कुछ धक्का-मुक्की हुई फिर पत्थर बाजी हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। एसपी ने कहा कि अब नगर के हालात सामान्य हैं और शांति है।
:::::::::::::;;::;:::::::::::;;;;:;;::::::::::::::::::;

पुलिस लाठीचार्ज व पथराव के खिलाफ यमुना- गंगाघाटी बाजार रहेगा बंद ।।

उत्तरकाशी : संयुक्त हिन्दू संगठन के जितेंद्र चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे प्रातः हनुमान चौक उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश रैली पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व षणयंत्र के तहत पथराव करने के खिलाफ कल से अनिश्चितकालीन बाजार बंद व चक्का जाम रहेगा।
उन्होंने हिन्दू संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिन्दुत्व की आवाज को बुलंद करने की अपील की है।
उधर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बड़कोट जिला यमुना घाटी के सभी नगर इकाइयों को उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर षड्यंत्र के तहत किये गये पथराव को लेकर यमुना घाटी और गंगा घाटी पूर्णतया बंद रहने का ऐलान किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!