Breaking
Thu. May 8th, 2025

उत्तरकाशी में पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर में पहले दिन 50 आवेदन आये

By sarutalsandesh.com Feb 21, 2025

उत्तरकाशी में पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर में पहले दिन 50 आवेदन आये

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए लगाया शिविर 

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय में गुरुवार को पासपोर्ट बनाने के लिए 50 आवेदन आये जिनमें से 44 आवेदन प्रोसेस हुए है।
उल्लेखनीय है कि पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से आवेदकों को घर पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा देने के लिए जिले के उत्तरकाशी में तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि 20से 22फरवरी तक मिलन केंद्र जिला अधिकारी कर्यालय में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में आवेदकों के नए पासपोर्ट और पुनर्निर्गमन (रिइश्यू) पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू हो जाएंगे। अधिकृत वेबसाइट-http://passportindia.gov.in पर जाकर आवेदक अपॉइंटमेंट, फीस सहित फार्म भर सकते हैं। पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन 50-50 कुल 150 पासपोर्ट तीन दिनों तक उत्तरकाशी में बनाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। बताया कि अब तक नई टिहरी, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग में मोबाइल वैन कैंप से पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए दूरस्थ क्षेत्र के आवेदकों को घर पर ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!