नागरिक सुरक्षा देहरादून के पर्यवेक्षण में वनाग्नि की रोकथाम के लिए किया मॉकड्रिल
चिरंजीव सेमवाल
देहरादून: गर्मी आने से पूर्व वनाग्नि की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। गुरुवार को राज्य के सभी जनपदों में
मॉक अभ्यास किया गया है।
गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे ओखला गांव, रायपुर, देहरादून में श्यामेंद्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून के पर्यवेक्षण में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों द्वारा वनाग्नि की रोकथाम हेतु मॉक अभ्यास में प्रतिभाग किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा के निम्न 35 वार्डन उपस्थित रहे।
डॉ विश्वरमन (प्रभागीय वार्डन), डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट (उपप्रभागीय वार्डन), श्री लोकेश गर्ग (प्रभागीय वार्डन), महेश गुप्ता (घटना नियंत्रण अधिकारी), संजय मल्ल (घटना नियंत्रण अधिकारी) डॉक्टर अशरफ खान (घटना नियंत्रण अधिकारी), नीरज कुमार उनियाल (घटना नियंत्रण अधिकारी), श्रीमती विमला शर्मा (पोस्ट वार्डन), धीरेंद्र प्रताप सिंह (पोस्ट वार्डन), मोहसिन सलमानी (पोस्ट वार्डन), नितिन कुमार (पोस्ट वार्डन रिजर्व), मोहम्मद वसीम खान (सेक्टर वार्डन), श्रीमती नीलम वर्मा (सेक्टर वार्डन), नवीन मित्तल (सेक्टर वार्डन), सर्वेश कुमार (पोस्ट वार्डन), राहुल कुमार (सेक्टर वार्डन), श्रीमती बीना उपाध्याय (पोस्ट वार्डन) विजेंद्र प्रताप सिंह (पोस्ट वार्डन आरक्षित) श्रीमती सोनिया शर्मा (सेक्टर वार्डन), श्री शिव सिंह (सेक्टर वार्डन), श्री अजय गोयल (सेक्टर वार्डन), श्री मेहराज मोहन (सेक्टर वार्डन), श्रीमती आभा शर्मा (पोस्ट वार्डन), श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (सेक्टर वार्डन), श्री मनोज (सेक्टर वार्डन), श्री दीपक चौहान (सेक्टर वार्डन), मोहम्मद ताजिर (सेक्टर वार्डन), श्री अजय (सेक्टर वार्डन) आदि वार्डन उपस्थित रहे।