सौरमंडल में ग्रहों का चुनाव , सर्वदलीय बैठक 28 फरवरी को।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : 29 मार्च 2025 को होने वाले सौरमंडल के चुनाव की हलचल तेज हो गई हैं, इस संदर्भ में 28 फरवरी को ग्रहों की सर्वदलीय बैठक हो रही है, जिससे एक अद्भुत खगोलीय नजारा दिखाई देगा।
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन सौरमंडल में चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी उन्होंने यह भी कहा था कि 28 फरवरी तक सात ग्रह एक सीध में रहेंगे इसलिए भूमंडल पर कुछ घटनाएं हो सकती हैं, और उनकी भविष्यवाणी सटीक हुई सचमुच उससे दिल्ली में भूकंप की आहट ,सत्ता परिवर्तन तथा उत्तराखंड की विधानसभा में अनर्गल बयान बाजी हुई है, उसी क्रम में 28 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य ने सभी ग्रहों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सात ग्रहों ने एक लाइन में खड़े रहकर उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की है।
विशेषज्ञ डॉक्टर दैवज्ञ ने कहा कि यह भारतीय ज्ञान परंपरा की श्रेष्ठता है , कि आज नासा और अन्य अंतरिक्ष वैज्ञानिक भी कह रहे हैं, कि वास्तव में 28 फरवरी को सौरमंडल में सात ग्रह एक सीध में आ रहे हैं, जिसे दुर्लभ खगोलीय नजारा नाम दिया जा रहा है,जन्म कुंडली और हस्तरेखा विशेषज्ञ के रूप में अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध डॉक्टर चंडी प्रसाद “दैवज्ञ” ने कहा कि खगोल वैज्ञानिक तो विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके यह बात कह रहे हैं, परंतु हम पंचांगों में पहले ही यह बात कह चुके हैं, कि 28 फरवरी को इस प्रकार की एक ग्रहों की बैठक सौरमंडल में हो रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं और इसकी सुखद अनुभूति भूमंडल को भी होगी।