Breaking
Wed. Apr 16th, 2025

सिलक्यारा टनल  ब्रेक-थ्रू का  काउंटडाउन शुरू, डीएम ने लिया जायजा

By sarutalsandesh.com Apr 13, 2025

16 अप्रैल को केन्द्रीय सड़क परिवहन  मंत्री  और सीएम कर सकते  ब्रेक-थ्रू   

जिस सुरंग में फंसे थे 17 दिनों तक 41 मजदूर ।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी:  धरासू -यमुनोत्री हाईवे पर  निर्माणअधीन सिलक्यारा  -पोलगांव सुरंग के ब्रेक-थ्रू की तैयारी पूरी कर ली गई है ।
रविवार को जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल
सिलक्यारा सुरंग में पहुंच कर  कार्यदाई संस्था ने  एन.एच. आई. डी. सी. एल. से ब्रेक-थ्रू की तैयारी की जानकारी ली है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को  सुरंग आर-पार होने की पूरी तैयारी हो चुकी इस दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी या राज्यमंत्री मंत्री वी  प्रदीप टम्टा और प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है ।  गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट  उत्तराखंड  चारधाम यात्रा के ऑल वेदर सड़क परियोजना अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत निर्माणाधीन धरासू – यमुनोत्री हाईवे पर  सिल्क्यारा में 4.531 किमी लंबी दो लेन और दो दिशा वाली सुरंग की खुदाई लगभग पूरी हो चुकी अब महज दो मीटर ब्रेक थ्रू के लिए रह गय  है।
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है यहां महज चार मीटर का हिस्सा में मलबा बचा हुआ जो तीन -चार दिन में पूरा हटाया दिया जाएगा। हालांकि सुरंग सुचारू होने में करीब डेढ़ से दो वर्ष का समय ओर लग सकता। बरहाल कंपनी 3-4 दिनों के भीतर सुरंग के आर-पार होने के लिए तैयारियों में जुटी हैं ‌।
गौरतलब है कि यमुनोत्री हाईवे पर करीब साढ़े चार किमी लंबी निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग पर वर्ष 2023 में  सुरंग के अंदर दीपावली की रात को अचानक मलबा आने  वहां कार्य कर रहे 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहे थे।  दिन- रात के कठीन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

::::::::::::::::::::::::::::;:::::;:::::::;:::;:::;:::::::;::

1383 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी सुरंग

सिलक्यारा सुरंग का निर्माण 9 जुलाई 2018 को शुरू हुआ था। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1383 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल निर्माण, भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास, तथा 4 वर्षों के लिए सुरंग के संचालन और रखरखाव की लागत शामिल है।
  टनल की कार्यदायी संस्था नवयुगा कांपनी है।

परियोजना को 8 जुलाई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, निर्माण में देरी हुई और  12 नवंबर 2023 को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाला गया था। 
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;:;;;;;;;

सीएम धामी की घोषणा हुई पूरी, सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग  का मंदिर बनकर तैयार।।

उत्तरकाशी:  12 नवंबर 2023 को निमार्ण निर्माणअधीन यमुनोत्री – सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों की जान 17 दिनों बाद सकुशल निकालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कुछ थी कि सुरंग सके मुहाने पर बाबा बौख नाग देवता का मंदिर बनेगा जो आज बनकर तैयार हो गया अब  मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं सुरंग के ब्रेक-थ्रू की तैयारी जोरों पर है पर है।  बता दें कि सुरंग में 17 दिनों तक 41 मजदूर सकुशल इस हादसे से  बाहर आने का श्रेय बाबा बौखनाग देवता को जाता है । वहीं अब टनल के मुहाने के पास ही बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनकर तैयार हो गया है
सुरंग आर-पार होने की तैयारी जोरों पर है उम्मीद है कि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी सिल्की शोरूम की ब्रेकथ्रू के दिन हो जाएगी।
कार्यदायी संस्था नवयुगा कांपनी  की ओर से इसका निर्माण पूरा करने के बाद अब इसमें रंग रोगन के साथ प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। संस्था के अधिकारियों के अनुसार सुरंग के ब्रेकिंग ब्रेक-थ्रू के दिन संभवत देवता के लग्न अनुसार विधि-विधान से मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजितँ किया जाएगी।

::::::::::;;;;;;;;::::::::::::::::::::::::::::;;:::::::::::::;

सिलक्यारा टनल  ब्रेक-थ्रू का  काउंटडाउन शुरू, डीएम ने लिया जायजा।।

उत्तरकाशी:  यमुनोत्री – पौल गांव की निमार्ण निर्माणअधीन टनल का ब्रेक- थ्रू का काउंटडाउन शुरू होने वाला है ।
रविवार को जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, कार्यदाई संस्था एन.एच. आई. डी. सी. एल. कर्मीयों ने संयुक्त रूप से निर्माणाधीन धरासू – यमुनोत्री हाईवे पर  सिल्क्यारा में 4.531 किमी लंबी  सुरंग का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि लगभग एक डेढ़ किलोमीटर की खुदाई शेष  रह गई है। सिलक्यारा टनल का   ब्रेक थ्रू के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी या राज्यमंत्री  प्रदीप टम्टा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 16 अप्रैल को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख /प्रशासक शैलेंद्र कोहली, लक्ष्मण सिंह भंडारी, गिरीश भट्ट जेस्ट उपप्रमुख डुंडा,मंडल अध्यक्ष आले सिंहभंडारी, वेद प्रकाश बिजल्वाण,थाना प्रभारी  धरासू चिन्यालीसौड़ दिनेश कुमार, नवयुगा इंजीनियरिंग कांपनी के अधिकारी,
बाबा बौख नाग देवता पूजारी रामनारायण अवस्थी आदि मौजूद रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!