Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

जल्द मरम्मत हो चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज की : बिजल्वाण

By sarutalsandesh.com Apr 13, 2025
जिलापं प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने किया आर्च ब्रिज के मरम्मत कार्य का निरीक्षण।।
उत्तरकाशी, 14 अप्रैल:  टिहरी झील  चिन्यालीसौड़   बना आर्च ब्रिज के मरम्मत कार्यों में हो रही देरी को जिला पंचायत अध्यक्ष/ प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने गंभीरता से लेते हुए 
 में  कार्यदायी संस्था को इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को श्री बिजल्वाण ने चिन्यालीसौड़ के  आर्च ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे है।
उन्होंने कहा कि यह पुल गमरी-दिचली पट्टी से लेकर नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ और आस-पास के अनेक ग्रामों के लोगों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। पुल के बाधित होने से आम जनमानस के दैनिक कार्यों और आपातकालीन सेवाओं पर सीधा असर पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक  ने जिला अधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, और यह सुनिश्चित किया कि पुल को अविलंब यातायात के लिए खोल दिया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आर्च ब्रिज कल तक पुनः आवागमन के लिए सुचारु रूप से चालू हो जाएगा।
यह त्वरित निर्णय क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!