करन माहरा के जन्म दिन पर कांग्रेसियों ने बांटे फल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के जन्मदिन के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने अस्पताल में मरीजों को फल एवं जूस वितरण का आयोजन किया।
शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मरीजों को फल एवं जूस वितरण कर उनका कुशल क्षेम जाना ।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं, आम जनता ने उमड़ कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मरीजों को सामाजिक सरोकार का परिचय दिया।
जिस से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए कि इस पहल से जरूरतमंद मरीजों को मदद मिले। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने माहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही उनके तीन वर्ष के कार्यकाल को भी सराहा गया।
इस अवसर पर मनीष राणा, दीपक रावत राखी राणा मधु देवी मनोज संदीप रवि आदि मौजूद रहे।



