Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

उत्तरकाशी बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, मची चीख-पुकार

By sarutalsandesh.com Aug 5, 2025

उत्तरकाशी बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, मची चीख-पुकार ।।

12 मजदूरों के दबे होने की आशंका

डीएम और एसएसपी मौके लिए हुए रवाना।।

उत्तरकाशी :  गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले के  धराली में खीर  गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही मचाई जिससे चीख-पुकार मच गई। घटना मंगलवार दोपहर कि अचानक खीर गंगा में बाढ़ आई  जिससे सामने गंगा जी पार मुखवा गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने चीख-पुकार मचाईं ।
बहरहाल जिले डीएम प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल मौके के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि विनाशकारी बाढ़ से 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!