टिहरी दुखद बस हादसा, 2 की मौत, कई घायल।
गंगोत्री हाईवे पर खाडी के पास बस दुर्घटना, मची चीख-पुकार
उत्तरकाशी/ टिहरी: टिहरी ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग खाड़ी – चम्बा के पास नागणी के समीप एक बस गंगोत्री हाईवे पर पलट गई। जिससे सवारियों में चीख पुकार मची गई । बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को उपचार दिया जा रहा है। अतिरिक्त एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।
बस में सवार लगभग 15 लोग सवार बताया गये है।