नगर पंचायत पुरोला को मिला नगरपालिका का दर्जा, अधिसूचना जारी।।
पुरोला नगरपालिका घोषित, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सीएम का जताया आभार।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 10, मई। नगरपालिका पुरोला को पालिका का दर्जा देने का शासन स्तर से अधिसूचना जारी हो गई है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।
पुरोला क्षेत्रीय के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमका का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेरे एक छोटे-से निवेदन पर बड़कोट क्षेत्र भ्रमण के दौरान 25 फरवरी 2024 को नगर पंचायत पुरोला को पालिका बनाने की घोषणा की थी । प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने
उत्तराखण्ड शासन शहरी विकास अनुभाग-3 संख्या-/IV (3)/2024-1 (1घो0)/2024 देहरादूनः दिनांक 10मई, 2024
अधिसूचना जारी कर दिया है। अब ल्ट उत्तरकाशी जिले में नौगांव को छोड़कर सभी नगरपालिका होई है।