बंगाणा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से थुनारा गांव में तीन मंजिला मकान की छत उड़ी।।
बंगाण क्षेत्र के बागवानी काश्तकारों को तेज़ आंधी से भारी नुक्सान।।
उत्तरकाशी। जिले के बंगाणा क्षेत्र में भयंकर आंधी तूफान से तीन मंजिला भवन की छत उड़ गई। वहीं तेज़ आंधी तूफान के साथ सेब, नाशपाती आड़ू सहित बागवानों को भारी नुक्सान पहुंचा है। एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने बताया कि सोमवार को बंगाणा क्षेत्र में आंधी तूफान से भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने जिलाधिकारी से उच्चीत मुआवजा की मांग उठाई है।
उन्होंने बताया कि सेब उत्पादक मोरी के थुनारा गांव में बागवानी सहित एक तीन मंजिना मकान क्षतिग्रस्त हुआ है । बागवान काश्तकार राजेश राणा पुत्र ख. गणपत दमयन्ती राणा, अरविन्द सिंह राणा , रणेश सिंह राणा खडक सिंह राणा के पुश्तैनी मकान था।
वहीं ग्राम प्रधान नरेश राणा ने मौके में जाकर प्रतिग्रस्त का मौका मुभावना किया ।