क्षेत्र पंचायत नौगांव बीडीसी की बैठक में छाए रहें पेयजल के मुद्दे ।।
डीएम ने सदन में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए समस्याओं का निस्तारण करवाने का दिया भरोसा ।।
बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना कार्य में तेजी लाएं , वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर दिया ज़ोर।।
उत्तरकाशी, 10 जून । क्षेत्र पंचायत नौगांव बीडीस की बैठक में पानी, सड़़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी मुद्दे छाए रहे हैं ।
सोमवार को क्षेत्र पंचायत नौगांव की बैठक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार नौगांव में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जय किशन भी उपस्थित रहे और उन्होंने जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी सदन में उठाए गए सभी मामलों का नियमानुसार समुचित निस्तारण करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सड़़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर उठाए गए प्रकरणों को प्राथमिकता देकर इनसे संबंधित शासन स्तर से अपेक्षित स्वीकृति जल्द प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कम लागत के अनुरक्षण कार्यों एवं योजनाओं के लिए जिला योजना एवं अन्य मदों से भी धनराशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बड़कोट नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए शासन से अनुरोध किया गया है। पंपिंग योजना के कार्य को तेज करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाओं को बढाकर पेयजल समस्या का तात्कालिक समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी. आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, खण्ड विकास अधिकारी नौगांव दिनेश चन्द्र जोशी, तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, आदि अधिकारियों के साथ ही नौगांव ब्लॉक के ज्येष्ठ उप प्रमुख कृष्ण सिंह राणा, कनिष्ट उप प्रमुख श्रीमती दर्शनी नेगी ने भी भाग लिया।