गंगोत्री हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पेड़ पर अटकी, बस में 27 यात्री थे सवार।।
26 तीर्थयात्र हुये घायल, एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत।।
गंगनानी के पास देर रात्रि हुआ वाहन हादसा।।
भटवाडी़/उत्तरकाशी 11, जून। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर के खाईं में गिर गई। बस में 27 लोग सवार बताये जा रहें हैं। घटना मंगलवार देर रात्रि की वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इधर जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक बस संख्या UK 06 PA -1218 गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर के बस सड़क से लगभग-15-20 मीटर नीचे गिरी होकर के खाई में गिर गई गनिमत रहा कि बस पेड़ों में फंस गई जिससे कि बड़ी- अनहोनी टल गई। समाचार लिखे जाने तक 27 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया गया है। बस में सवार तीर्थ यात्री उत्तराखंड हल्द्वानी, दिल्ली एवं महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं इनमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत बताई जारही है।
इधर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित सभी नजदीकी अस्पतालों पर घायल यात्रियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक इन्तजाम और डॉक्टरों व स्टाफ को तैयार रखने की हिदायत देते हुए कहा है की जरूरत पड़ने पर मौके के लिए और एम्बुलेंस व मेडीकल टीमों को भेजा जाय। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया है कि अभी तक 27 लोगो को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से पहुंचाया गया है।