Breaking
Tue. Nov 19th, 2024

डीएम ने सरूताल संदेश की खबरों का लिया संज्ञान।।

By sarutalsandesh.com Jun 12, 2024
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े़-खच्चरों एवं डंडी-कंडी के संचालन में अनियमितता पर डीएम शख्त।।
अपर मुख्य अधिकारी नवाजिश खलीक ने ठेकेदार को कारण नोटिस किया जारी।।
डीएम ने सरूताल संदेश की खबरों का लिया संज्ञान।।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी जताई थी नाराजगी, ठेकेदार को दी थी चेतावनी।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 12 जून । जिले डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने समाचार पत्रों का संज्ञान लेते हुए यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े़-खच्चरों एवं डंडी-कंडी के संचालन में अनियमितता व अव्यवस्था पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई  के निर्देश दिए हैं।
  डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नवाजिश खलीक ने कुली एजेंसी जानकीचट्टी के ठेकेदार को कारण नोटिस जारी कर अनुबंध समाप्त करने की भी चेतावनी दी है। वहीं निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े़-खच्चरों एवं डंडी-कंडी के संचालन के लिए जिला पंचायत के द्वारा कुली एजेंसी हेतु एक ठेकेदार को अनुबंधित किया गया है। जिला पंचायत के द्वारा इसके लिए दर पूर्व से निर्धारित हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक एसओपी जारी करते हुए यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े़-खच्चर एवं डंडी का संचालन निर्धारित समयावधि व सीमा के भीतर रोटेशन आधार पर किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।  जिलाधिकारी के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ लोगों के द्वारा इस व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिशें की जा रही है और रोटेशन व तय प्रस्थान बिन्दु से हटकर घोड़े़-खच्चर एवं डंडी-कंडी का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है और अनुबंधित कुली एजेंसी के लोगों द्वारा निर्धारित दर से अधिक धनराशि वसूली जा रही है।
इस सिलसिले में जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी एवं डुंडा के उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने कुली एजेंसी जानकीचट्टी के ठेकेदार को एक नोटिस जारी कर कहा है कि ठेकेदार के द्वारा मार्ग की क्षमता एवं रोटेशन व्यवस्था की अवहेलना किए जाने से इस व्यवस्था के सुचारू संचालन पर विपरीत असर पड़़ रहा है। कुली एजेंसी के कार्मिकों द्वारा तीर्थयात्रियों से तय दर से अधिक धनराशि लिए जाने की भी शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण द्वारा भी इस स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करने का निर्देश दिया गया है। अपर मुख्या धिकारी इस बावत ठेकेदार को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा है कि इन शिकायतों के दृष्टिगत तथा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से क्यों न अनुबंध निरस्त कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर इस मामले में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अपर मुख्याधिकारी ने जिला पंचायत के यमुनोत्री यात्रा के प्रभारी को तय दर से अधिक वसूली करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *