शहिद विपिन शाह रा०ई०का० भटवाड़ी बायो डायवर्सिटी पार्क बन जायेगा सेल्फी प्वाइंट ।।
अटल उत्कृष्ट शहिद विपिन शाह रा०ई०का०
मैं इको बायो-डायवर्सिटी पार्क कार्यशाला हुआ शुभारंभ ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । अटल उत्कृष्ट शहिद विपिन शाह रा०ई०का० भटवाड़ी, उत्तरकाशी में इको बायो-डायवर्सिटी पार्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी नरवीर सिंह विष्ट, एवं पर्यावरण प्रेमी पोखरियाल व प्रधानाचार्य ने रिबन काट कर इको पार्क का उद्घाटन किया। बाद में सभी आगन्तुकों द्वारा बायो-डायवर्सिटी पार्क में कई औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया है।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पार्क में अधिकाधिक औषधीय पौधारोपण कर पार्क को ओर विकसित करने का आह्वान किया है।
बता दें कि समग्र विकास के अंतर्गत राज्य में चार इको पार्क की स्वीकृति मिली है जिसमें से एक पार्क जिले के अटल उत्कृष्ट शहिद विपिन शाह रा०ई०का० भटवाड़ी को मिला है। इको पार्क में अनेक प्रकार के औषधि पौधे एवं फलदार वृक्ष के साथ छात्रों को यहां वनस्पति विज्ञान की जानकारी मिलेगी। बायो डायवर्सिटी पार्क कॉलेज की सुंदरता को बढ़ाएगा। बायो डायवर्सिटी पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। बच्चे, बूढ़े, जवान हर उम्र के लोग यहां मनोरंजन के लिए आ सकेंगे।
इस मौके पर शैलेन्द्र अमोली, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा उत्तरकाशी, श्रीमती हर्षा रावत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, भटवाड़ी, रामप्रकाश रावत, बी०आर०सी० भटवाड़ी, पर्यावरण विद् डॉ० शम्भू प्रसाद नौटियाल, स०अ०एल०टी० विज्ञान व पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, श्रीमती सुनीता रावत एस.एम.सी. अध्यक्षा, बायो डायवर्सिटी पार्क प्रभारी जगमोहन सिंह कैन्तुरा, बलवीर लाल शाह, प्रधानाचार्य, अ०उ० रा०इ० का० भटवाड़ी साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षण गण व कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय में एन.सी.सी. के ए.एन.ओ. संजय कुमार द्वारा आगन्तुकों को एन. सी.सी. कैडेट्स के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शूरवीर लाल पुनेठा द्वारा किया गया।