Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना की धनराशि को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन।।

By sarutalsandesh.com Feb 26, 2024

उत्तरकाशी ‌। प्रदेश सरकार भले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हो लेकिन हकीकत कुछ ओर है।
भाजपा सरकार के इस नारे की हवा निकालने के लिए वर्ष 2017 18 में 12वी पास छात्रों को नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना से वंचित छात्रा काफी हैं ।
सोमवार को बालिकाओं ने उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बालिकाओं के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए मिलने वाली 51000 हजार रुपए की राशि से इन बालिकाओं को मिलनी चाहिए थी लेकिन पांच वर्षों से भी अधिक समय हो गया लेकिन उन्होंने उक्त धनराशि नहीं मिली। वहीं राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की छात्र संघ अध्यक्ष सोनी तोमर ने कहा कि एक और प्रदेश सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के नारों को साकार करे और इन बालिकाओं को मिलने वाली नंदा कन्या योजना राशि के लिए बजट नहीं है। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही, सोनी तोमर छात्र संघ अध्यक्ष, तरवीन राणा, कपील राणा टाटा, रोशनी पंवार, दीपिका, रितिका, सोनम आदि के हस्ताक्षर थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *