अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां , किया प्रदर्शन।।
जल्द मांगों का निराकरण नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
- चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । लंबे समय से मानदेय बढोत्तरी समेत अन्य मांगों के निराकरण को लेकर मांग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सड़क पर उतर गई है। बुधवार को आंगनबाड़ी संगठन के बैनर तले कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ उत्तरकाशी शहर भर में जुलूस प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध जताया है। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया है।
धरना स्थल पर संगठन की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नौटियाल ने कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों का निराकरण की मांग उठा रही है। लेकिन लगातार शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने 18 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दिए जाने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने, कार्य के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, यात्रा भत्ता और ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराने समेत केंद्रों का मासिक किराये का समय पर भुगतान करने आदि मांगों को रखा। इधर, क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर कार्यकत्रियों की मांगों को उठाया जाएगा। इस मौके पर संगठन की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नौटियाल, बसंती रावत ,श्रीमती किरण भंडारी ,रुक्मणी ,वंदना नौटियाल, सुमित्रा , प्रमिला डिमरी, रीना राणा,
सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं है।