Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

उत्तरकाशी: वरूणावत की तलहटी से भूस्खलन थमा, लोगों ने ली राहत की सांस।।

By sarutalsandesh.com Aug 28, 2024

उत्तरकाशी में बीती रात मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति हुईं सामान्य: डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट।।

डीएम ने लैंडस्लाइट सर्वेक्षण के लिए गठित की तकनीकी समिति , आज ही देंगे रिपोर्ट।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी। गत रात्रि को वरूणावत पर्वत से लगे गोफियारा क्षेत्र के आस-पास बोल्डर-पत्थरों के गिरेने से
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विस्तृत सर्वेक्षण के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है। जिला अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि
तकनीकी टीम विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट बुधवार सांय 4 बाजे तक प्रस्तुत करने को कहा है। समिति में उप जिलाधिकारी भटवाडी वृजेश तिवारी, उप निदेशक/भू-वैज्ञानिक जिला टॉस्क फोर्स उत्तरकाशी जीडी प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि उत्तरकाशी, अधिशासी ईई रजनीश कुमार, अभियन्ता सिंचाई खण्ड उत्तरकाशी के एस चौहान, उप प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी वन प्रभाग उत्तरकाशी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रतिनिधि, निरीक्षक एसडीआरएफ उत्तरकाशी, टीम लीडर एनडीआरएफ उत्तरकाशी तथा कनिष्ठ अभियन्ता जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी को शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी ने इस समिति को आज ही प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण कर गिरे बोल्डर एवं पत्थर के कारण, प्रभाव पूर्व में सुरक्षा हेतु लगायी गयी रेलिंग की क्षति, रास्ता एवं गिरे बोल्डर पत्थरों के उपचार हेतु तत्कालिक एवं दीर्घकालीन उपाय एवं बोल्डर पत्थरों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में संयुक्त विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
समिति के सदस्य प्रभावित क्षेत्र के सर्वेक्षण के लिए मौके पर पहुंच कर सर्वेक्षण करने में जुट गए हैं।

🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑

उत्तरकाशी में बारिश व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी मुख्यालय में मंगलवार रात्रि हुई भारी बारिश के कारण वरुणावत पर्वत की तलहाटी पर गोफियारा के पास लैंडस्लाइड हुआ है।  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने प्रशासन से वार्ता कर खतरे की जद में खड़े संवेदनशील स्थानों से लोगों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पूरा आंकलन करने व प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभाग पुरी मुस्तैदी से काम कर रहा है, इस मुश्किल वक्त में हम सब हर परिस्थिति में प्रभावितों के साथ खड़े हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *