Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

पौराणिक मेले ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक : सजवाण।।

By sarutalsandesh.com Sep 3, 2024

नाल्डकठूड़ क्षेत्र के हुर्री गांव में प्रसिद्ध पौराणिक गरुड़ा मेले में पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण।।

 

रवि रावत

भटवाड़ी / उत्तरकाशी .

विकास खण्ड भटवाड़ी के विभिन्न गांवों में इन दिनों अनादि काल की मान्यताओं के अनुसार स्थानीय देव डोलियों के सुनिश्चित दिनों के अनुसार मेलों का आयोजन हो रहा है। सोमवार को नाल्ड कठूड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गरूडा मेला हुर्री गांव में मनाया गया। मेले में  गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अपने सहयोगियों के साथ हुर्री गांव मेले में पहुंचे जहां ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़े व देव पुष्प,फूल ,मालाओं व शौल भेंटकर स्वागत किया गया । उसके बाद पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भगवान कलिंग नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर गांववासियों के लिए सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की। उन्होंने गरुड़ा मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पौराणिक मेले ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं, जो हमारी परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को संजोए रखते हैं। हुर्री गांव मे मनाया जाने वाला गरुड़ा मेला अपने आप मे अनूठा है, जहाँ दिन भर ग्रामीण रासो तांदी लगाकर मेले का आनंद लेते है, वहीं गरुड़ा मेले में जो पौराणिक गीत गाए जाते हैं वो बहुत ही आकर्षण का मुख्य केंद्र होते है, गांव के दाने सयाने इस गीत को गाकर देवताओं का आह्वान करते है और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं और अंत मे कलिंग नाग देवता समापन करते है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महामंत्री नागेंद्र चौहान, नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत चन्दन पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुनेन्द्र सिंह रावत, पूर्व क्षे0पं0 सदस्य सुक्की धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान लाटा अनिल रावत, धर्मेंद्र रावत, सुनील रावत, महेन्द्र राणा, क्षे0पं0 सदस्य ज्योति राणा, गजेंद्र राणा गज्जी, सोबत सिंह राणा, प्रताप प्रकाश पंवार, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाड़ी सहित हुर्री गांव के ग्राम प्रधान अनवीर रावत, पूर्व प्रधान रमेश नेगी, विनोद नेगी, समाजसेवी राजेश रावत अन्ना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *